नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में लगातार बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ानी पड़ी है। उन्होंने आज पत्रकार वार्ता में 1 सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। दिल्ली में पहले से ही 1 सप्ताह का लॉक डाउन चल रहा था। अब मुख्यमंत्री ने 1 सप्ताह और बढ़ा दिया है यानी 3 मई तक दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इमरजेंसी आवागमन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पूर्व की गाइडलाइन के आधार पर ही लोगों का आवश्यक आवागमन जारी रहेगा। उन्होंने कहा बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों की कमजोर स्थिति को देखते हुए सरकार के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा रोगियों को दिक्कत ना हो इसके लिए वह ऑक्सीजन सुविधा बढ़ाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बढ़ती इस कोरोना महामारी के बीच लोगों से बहुत ही सावधानी पूर्वक घरों में भी सुरक्षित तरीके से रहने की अपील की है।


Subscribe Our Channel











