उत्तराखंड में बजट सत्र के बीच भू कानून लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा के सामने पूर्व विधायक भीम लाल समेत अन्य प्रदर्शनकारी उग्र हो गए।
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर उन्हें वाहन के जरिए दूसरे स्थान पर भेज दिया। इस दौरान विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है कि वह सत्र की अवधि बढ़ाए। इसके साथ ही विपक्ष ने सशक्त भू-कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, आपदा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों को सदन में उठाने का ऐलान किया है।
विधानसभा सत्र की कार्यवाही तीन बजे से शुरू होगी, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण स्पीकर द्वारा पढ़ा जाएगा। इसी दौरान भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी होगी।
Sorry, there was a YouTube error.