CM धामी ने करीबी IPS अधिकारी को अपनी टीम में किया शामिल, बनाया अपना अपर प्रमुख सचिव, जानिए कौन है ये अफसर

179
खबर शेयर करें -

देहरादून। सीएम पुष्कर धामी ने अपने करीबी एक और अधिकारी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यह अधिकारी वरिष्ठ आईपीएस अभिनव कुमार हैं, जिन्हें सीएम ने अपना अपर प्रमुख सचिव बनाया है। माना जा रहा है कि गृह विभाग के फैसलों में अभिनव कुमार का अच्छा खासा दखल देखने को मिल सकता है। इससे पहले भी अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों में एसएसपी के पदों पर रह चुके हैं।

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। एक साल बाद ही 1997 में उन्होंने उत्तराखंड आईपीएस कैडर चुन लिया था। तेजतर्रार और कुशल कार्यशैली वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है। वह तकरीबन पिछले एक दशक से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात थे और इसी साल उत्तराखंड वापस आए थे और आईजी से प्रोमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर हैं। इसके साथ ही उनके पास पुलिस हेड क्वार्टर में मुख्य प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।