नैनीताल। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते शाम से हो रही बारिश ने वीरभट्टी पुल के पास फिर से पहाड़ी दरका दी है। भूस्खलन के कारण यह रास्ता बंद हो गया है। इसके बाद रास्ता खोलने के लिए लोनिवि ने जेसीबी मंगाई है।
मलबे में एक ट्रक के फंसे होने की जानकारी भी मिल रही है। सूचना मिलने के बाद ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि भवाली-अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को नैनीताल की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही एनएच अधिकारियों को सूचना देकर जेसीबी मशीन मंगाई गई है। मलबा हटाकर जल्द ही मार्ग खोल दिया जाएगा।
ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।