तेजतर्रार आईएएस अधिकारी व बीडीए वीसी दिव्या मित्तल का तबादला, इस जिले की बनी डीएम

213
खबर शेयर करें -


न्यू्ज जंक्शन 24, बरेली।

बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का डीएम नियुक्त किया गया है। शासन ने बुधवार देर रात 15 आईएएस अधिकारियों के तबादला सूची जारी की है। तेज तर्रार आईएएस दिव्या मित्तल को नई तैनाती के साथ बीडीए उपाध्यक्ष के पद पर फिलहाल तैनाती घोषित नहीं की गई है। बीडीए वीसी कई प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में रही है। दिव्या मित्तल के कार्यकाल को रामगंगा आवासीय योजना, साइंस पार्क प्रोजेक्ट समेत कई परियोजनाओं के लिए याद रखा जाएगा। पुरानी ठहरी हुई योजनाओं में शुमार करगैना आवासीय योजना में आवंटन और निर्माणों में तेजी लाने का श्रेय भी उनके कार्यकाल को ही मिलता है।