हल्द्वानी में डीएम पहुंचे खेत में — खुद की धान की कटाई, किसानों संग की खास बातचीत

10
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रविवार को तहसील हल्द्वानी के ग्राम नवाड़ खेड़ा में किसान ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का कार्य किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्वयं भाग लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रयाल ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रक्रिया के माध्यम से फसल उत्पादन के सटीक आंकड़े प्राप्त होते हैं। ये आंकड़े न केवल किसानों के हित में नीतिगत निर्णय लेने में मददगार होते हैं, बल्कि सरकार की कृषि नीति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण, आयात–निर्यात नीति जैसी योजनाओं के निर्धारण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान फसलों को हुई क्षति की भरपाई हेतु राहत राशि वितरण में भी इन्हीं आंकड़ों का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी सर्वेक्षण में भी शामिल किए जाते हैं।कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडे, स्थानीय किसान एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।