सर्वे में 67 फीसदी मतदाताओं की पहली पसंद बने डॉ विनय खंडेलवाल

202
खबर शेयर करें -

बरेली। शिक्षक एमएलसी चुनाव में ताल ठोंक रहे डॉ विनय खंडेलवाल को नामांकन से पहले ही 67 फीसदी मतदाताओं ने पसंद किया है। मतदाताओं की पसंद एनजे 24 नेटवर्क के सर्वे से निकल कर आई है। एनजे 24 नेटवर्क ने 15 दिनों में बरेली और मुरादाबाद मंडल के लगभग 2,000 मतदाताओं के साथ रेंडम सर्वे किया। सर्वे के लिए ऑनलाइन मीटर का इस्तेमाल किया गया। इस मीटर का प्रयोग फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से किया गया। सर्वे में साफ निकलकर आया कि 67 फीसदी मतदाता यह चाहते हैं कि डॉ विनय खंडेलवाल जीते हासिल करें।


वोट बनवाने में भी आगे रहे

डॉ विनय बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी डॉ विनय खंडेलवाल नौ जिलों में वोट बनवाने के काम में भी सबसे आगे रहे। बेहद मृदुल स्वभाव के विनय ने खुद स्कूल-कॉलेजों में जाकर उनके मालिकानों से मुलाकात कर शिक्षकों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया।