बाबा त्रिवटीनाथ का आशीर्वाद ले प्रचार को निकलते हैं डॉ विनय खंडेलवाल, देखें तस्वीरें

183
खबर शेयर करें -

बरेली। शिक्षक एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी डॉ विनय खंडेलवाल सुबह सुबह बाबा त्रिवटीनाथ का आशीर्वाद लेकर प्रचार को निकलते हैं।


बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी डॉ विनय खंडेलवाल की अगुवाई में नौ जिलों में वोट बनवाने का काम हो रहा है। बेहद मृदुल स्वभाव के विनय खुद स्कूल-कॉलेजों में जाकर उनके मालिकानों से मुलाकात कर रहे हैं। वो शिक्षकों को वोट बनवाने के लिए न केवल प्रेरित कर रहे, बल्कि उनके फार्म भरवाकर जमा भी करवा रहे हैं। अभी तक वो 15000 शिक्षकों से इस काम के लिए संपर्क कर चुके हैं।