नशा मुक्त उत्तराखंडः पुलिस ने 42.515 किलो गांजे के साथ दो शातिर दबोचे

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 42.515 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख 62 हजार 875 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि यह सफलता भतरौंजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान मिली। टीम ने जैनल पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया और वाहन संख्या यूके 04 आर 5051 (स्विफ्ट डिजायर) को रोका। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के कब्जे से चार कट्टों में रखा 42.515 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (26) निवासी श्याम पुरम, उधमसिंह नगर और जीवन आर्या उर्फ जग्गू (23) निवासी बैलपड़ाव, नैनीताल के रूप में हुई है। जबकि, एक अन्य आरोपी चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने गांजा सराईखेत से लिया था और उसे तराई क्षेत्र में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

इस बड़ी कार्रवाई के लिए एसएसपी ने गिरफ्तारी टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में भतरौंजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एसओजी प्रभारी भुवन जोशी, एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, अवधेश कुमार, कांस्टेबल प्रीतम सिंह और परवेज खान शामिल थे।