नैनीताल जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 30 नशीले इंजेक्शन और सिरिंज के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम ने चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर, लालकुआं क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 15 बुप्रेनॉर्फिन (Buprenorphine) इंजेक्शन, 15 एविल (Avil) इंजेक्शन, कुल 30 नशीले इंजेक्शन, 5 सिंगल यूज सिरिंज और 1 बैग बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान पंकज नेगी पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी डी क्लाश, धौलखेड़ा, शिवांचल कॉलोनी, टीपी नगर, हल्द्वानी, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है।
इस मामले में कोतवाली लालकुआं में एफआईआर संख्या 101/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी पंकज नेगी ने बताया कि वह ये नशीले इंजेक्शन किच्छा क्षेत्र से ‘चुहिया’ नामक व्यक्ति से लाया था। पुलिस अब उस सप्लाई चेन और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पंकज नेगी वर्ष 2024 में स्मैक तस्करी के एक मामले में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है। यह गिरफ्तारी यह स्पष्ट करती है कि आरोपी लगातार नशा तस्करी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है।