हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में बुधवार को नई समस्या खड़ी हो गई। देहरादून मार्ग पर टोल किराया बढ़ने से निगम ने अपनी ईटिकटिंग मशीनों को अपडेट कराया था, मगर वह सही से अपडेट नहीं हो सकीं। जिसका खामियाजा बसों के परिचालकों को भुगतना पड़ा। लंबे रूटों पर चलने वाली बसों में जब ई टिकटिंग से टिकट काटा तो निर्धारित किराए से कहीं कम तो कहीं ज्यादा किराया मशीन से निकलने वाली पर्ची में शो हो रहा था। इसको लेकर यात्रियों को गड़बड़ी की आशंका लगी। यात्रियों को लगा यह परिचालकों की कहीं कोई खेल बाजी तो नहीं है, यह मान कई स्थानों पर पर चालकों और यात्रियों के बीच में जमकर झड़प होने की शिकायत मिली है। इधर परिचालकों में भी ई टिकटिंग की व्यवस्था सही न होने से आक्रोश है। एक परिचालक ने तो नाम ना छापने की शर्त पर बताया निगम की बदइंतजामी का खामियाजा मार्गों पर उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ यात्री तो बातों को समझ सकते हैं लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जो गड़बड़ी मान मारपीट तक के लिए उतारू हो जाते हैं । हालांकि परिचालकों ने मैन्युअली टिकट काटकर अपनी और निगम की इज्जत बचाई।
एआरएम सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि मशीनों के अपडेट करने से यह दिक्कत आई है। जल्द समाधान कर दिया जाएगा।


Subscribe Our Channel











