सर्फ के चक्कर में खाता हो गया साफ, व्यापारी को ऐसे लगाया चूना

391
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। डिटर्जेंट पाउडर की एजेंसी के नाम पर व्यापारी को डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। लालच में पड़कर व्यापारी ने दो बार में लाखों रुपये दे दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमनगर के सैदपुर हॉकिंस निवासी गुरुचरन ने बताया कि श्यामगंज में उनकी राधे श्याम इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है जिसमें वह साबुन और डिटर्जेंट पाउडर बेचते हैं। उनकी दुकान पर देवरनियां के कनमन गांव निवासी वेद प्रकाश का आना-जाना था। जिसके कारण आरोपी वेद प्रकाश ने उनसे कहा कि वह तनमन डिटर्जेंट की एजेंसी ले लें और उनको इससे फायदा होगा। वेद प्रकाश की बात पर विश्वास करते हुए 14 फरवरी 2020 को एक लाख रुपये दुकान से आरोपी वेद प्रकाश को दे दिये। 18 फरवरी को दो लाख 411 रुपये वेद प्रकाश के खाते में ट्रांसफर किए गए। रकम देने के बाद भी आरोपी ने माल की सप्लाई नहीं की। तकादा करने पर आरोपी ने कुछ रुपये वापस किए। पीड़ित ने इसकी शिकायत एडीजी से की। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।