न्यूज जंक्शन 24, बरेली। डिटर्जेंट पाउडर की एजेंसी के नाम पर व्यापारी को डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। लालच में पड़कर व्यापारी ने दो बार में लाखों रुपये दे दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमनगर के सैदपुर हॉकिंस निवासी गुरुचरन ने बताया कि श्यामगंज में उनकी राधे श्याम इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है जिसमें वह साबुन और डिटर्जेंट पाउडर बेचते हैं। उनकी दुकान पर देवरनियां के कनमन गांव निवासी वेद प्रकाश का आना-जाना था। जिसके कारण आरोपी वेद प्रकाश ने उनसे कहा कि वह तनमन डिटर्जेंट की एजेंसी ले लें और उनको इससे फायदा होगा। वेद प्रकाश की बात पर विश्वास करते हुए 14 फरवरी 2020 को एक लाख रुपये दुकान से आरोपी वेद प्रकाश को दे दिये। 18 फरवरी को दो लाख 411 रुपये वेद प्रकाश के खाते में ट्रांसफर किए गए। रकम देने के बाद भी आरोपी ने माल की सप्लाई नहीं की। तकादा करने पर आरोपी ने कुछ रुपये वापस किए। पीड़ित ने इसकी शिकायत एडीजी से की। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सर्फ के चक्कर में खाता हो गया साफ, व्यापारी को ऐसे लगाया चूना
1
/
366
उत्तराखंड: लिव-इन में रह रही थी 50 साल की सरकारी शिक्षिका, ऐसे हुई मौत की हिला शहर! VIDEO..
उत्तराखंड में अब शादी-समारोह में सिर्फ 3 सोने के गहने पहनेंगी महिलाएं, ज्यादा पहना तो खैर नहीं!
उत्तराखंड में अपने घर से बारात लेकर दुल्हे के घर पहुंची तीन दुल्हनें, फिर जो हुआ..VIDEO देखें..
उत्तराखंड: 13 साल से भीख मांग रही थी महिला, पुलिस ने बोरे की तलाशी ली तो, निकला खजाना! VIDEO
उत्तराखंड: अस्पताल में नर्स ने फौजी को जड़े थप्पड़, फौजी ने नर्स को कहा- मेरे साथ चलो, 10000 ले लो.!
धन धन्वंतरि वैद्यराज की कृपा से सेहत और समृद्धि नित घर में आए, आप सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं..
1
/
366


Subscribe Our Channel











