देहरादून: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने जून 2021 में होने वाली दसवीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैैं। वहीं, 12वीं समेत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक हरदीप जी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यालय ने इस बार दसवीं की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दसवीं के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के लिए संस्थान उपयुक्त मानदंड तैयार करेगा। परिणाम छात्रों के हित में तैयार किया जाएगा। अगर कोई छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हुआ तो उसे परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, 12वीं समेत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा पर फैसला 20 जून को देश में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। इस वर्ष एनआइओएस में दसवीं में करीब 8000 और 12वीं में करीब 12000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैैं।