न्यूज़ जंक्शन 24, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। निर्वाचन आयोग ने 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा है कि एग्जिट पोल पर 10 फरवरी सुबह सात बजे से 7 मार्च शाम साढ़े छह बजे तक पाबंदी रहेगी।
इस अवधि में एग्जिट पोल न तो प्रिंट मीडिया के जरिए छापा जाएगा और न ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे दिखाने की इजाजत होगी। नियम का उल्लंघन करने वालों को दो साल की जेल और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर जताई थी आपत्ति
एग्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कई बार मांग कर चुके हैं कि इस पर रोक लगनी चाहिए। यादव का कहना है कि इससे सूबे के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











