घंटों से थे अंधेरे में, विधायक जी आये तब आई बिजली

208
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं

नगर से सटी कॉलोनियों में सरकारी अव्यवस्था का आलम चरम पर है। गुरुवार रात बंगाली कालोनी में बिजली ही चली गई, कई घण्टे तक अंधेरे में रहने से जब आक्रोश का बम फूटा तो उसकी आवाज विधायक नवीन दुम्का तक पहुंची। विधायक दुम्का ने तत्काल पहुंचकर बिजली विभाग के अफसरों की फटकार लगाई तब जाकर बिजली आ सकी। दुम्का ने कहा कि क्षेत्रीय जनता के हितों से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।लापरवाही झरने वालों पर सीधी कार्रवाई कराई जाएगी।

गुरुवार को नगर की आधी आबादी जब पूरे दिन लाइट ना होने की वजह से देर शाम अंधेरे में डूबने लगी तो भीषण गर्मी से बेहाल कॉलोनी वासियों का सब्र का बांध टूट गया। बंगाली कॉलोनी क्षेत्र के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट करने लगे। ऐसे में जब इसकी भनक क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका को लगी तो देर रात उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलोनी वासियों की समस्याओं को सुना। कॉलोनी वासियों का कहना था कि विगत कई माह से हाथीखाना, बंगाली कॉलोनी, नगीना कॉलोनी, संजय नगर, बजरी कंपनी क्षेत्र में विद्युत कटौती की समस्या से जूझ रहा है। विद्युत कटौती की वजह से उक्त कॉलोनी में पेयजल की व्यवस्था भी ठप पड़ जाती है। विधायक दुमका ने तुरंत विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाकर क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती को लेकर वार्ता की तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल समस्या का समाधान ना होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने विधायक दुम्का का आभार जताया है।