न्यूज जंक्शन 24, बरेली। शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल स्वर्ण टॉवर में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक नेशनल शूटर व सपा नेता समर्थ मिश्रा के साथ आये युवक को हवाई चप्पल पहनकर अंदर जाने से रोक दिया गया। होटल कर्मियों की हरकत से गुस्साए समर्थ ने होटल में ही फेसबुक लाइव शुरू कर दिया। इससे वहां हंगामा मच गया। इधर, हंगामा बढ़ने के बाद होटल कर्मियों ने पुलिस बुला ली। बाद में होटल के मैनेजर ने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हो सका।
असल में नेशनल शूटर समर्थ मिश्रा परिवार और परिचित अविनाश मिश्रा के साथ स्टेशन रोड स्थित स्वर्ण टॉवर होटल में रात का खाना खाने के लिए पहुंचे थे। समर्थ समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हैं। वे कुर्ता-पैजामा पहने थे। उनका नेता वाला लुक देखकर उन्हें होटल में एंट्री मिल गई लेकिन अविनाश को यह कहते हुए रोक दिया गया कि उन्होंने हवाई चप्पल पहन रखी है। हवाई चप्पल में प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। होटल कर्मियों की तरफ से ऐसा फरमान सुनने के बाद अविनाश आक्रोशित हो उठे। इसका उन्होंने विरोध कर कहा कि हम रुपये देकर खाना खाने आये हैं। फ्री में नहीं। इस पर होटल कर्मियों ने कहा कि हवाई चप्पल पहनकर होटल के ड्रेस कोड में नहीं है। इस पर होटल के गेट पर ही दोनों पक्षों में बहस होने लगी।होटल में अविनाश को अपने साथ लेकर आए समर्थ मिश्रा के समर्थन में भीड़ जुटने लगी। फेसबुक लाइव पर वीडियो पड़ते ही उस पर लाइक और कमेंट आने लगे कि होटल प्रबंधन तुरंत हरकत में आ गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद होटल के मैनेजर को भी माफी मांगनी पड़ी। तब जाकर मामला शांत हुआ।