न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। दो साल बाद सुचारू रूप से शुरू हुई चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु (devotees in Chardham Yatra) पहुंच रहे हैं। मुख्यतः केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए लगातार बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में यात्रा के आपदा प्रभावित इलाकों में हादसों की आशंका को देखते हुए खासकर केदारनाथ धाम में बिना पंजीकरण के जाने वाले यात्रियों को अब रोका जा सकता है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपील जारी करते हुए कहा है कि श्रद्धालु (devotees in Chardham Yatra) रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत ही यात्रा पर आएं, ताकि सुरक्षित व सुगम यात्रा की व्यवस्था को बहाल रखा जा सके। अगर ऐसा नहीं होता तो बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने के लिए रोका जा सकता है। डीजीपी ने कहा कि जो भी श्रद्धालु यात्रा पर आएं, वो अवश्य अपना रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग करवा कर आएं। देखने में आया है कि धामों की क्षमता से कई गुना अधिक श्रद्धालु (devotees in Chardham Yatra) पहुंच रहे हैं। ऐसे में वहां ठहरने और यात्रा की व्यवस्थाओं में परेशानी आ रही है। हालांकि पुलिस किसी भी तरह से श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित व सुगम बनाने के इंतजाम में जुटी है। लेकिन श्रद्धालु अगर कुछ दिन रुक कर रजिस्ट्रेशन करवाकर यात्रा पर आएं तो बेहतर होगा।
एंट्री व एग्जिट गेट अलग-अलग
डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पहली बार एंट्री और एग्जिट गेट को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। शिकायत में देखा गया है कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड का सेक्टर व्यवस्थित नहीं है। इसको व्यवस्थित करने की कवायद जारी है। वहीं बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए माणा गांव इलाके तक 2 किलोमीटर की लंबी लाइन लगी है। डीजीपी ने कहा कि इसके अलावा यमुनोत्री गौरीकुंड और केदारनाथ में भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा और यात्रियों की मदद के लिए एक-एक अतिरिक्त प्लाटून पीएसी, फोर्स के अतिरिक्त तैनात की गई है।
केदारनाथ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
चारधामों में से केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु (devotees in Chardham Yatra) उमड़ रहे हैं। सोमवार को केदारनाथ में 18,183 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इनमें पुरुषों की संख्या 12,671 थी और 5,379 महिलाओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। 133 बच्चे भी सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। इसके साथ ही एक विदेशी महिला और एक विदेशी पुरुष ने भी केदारनाथ के दर्शन किए। सिर्फ चार दिन में ही 77,656 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।