व्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन का विस्तार, नीरज चिलकोटी उपाध्यक्ष और हेमा कवड़बाल बनीं महासचिव

193
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

व्रिक्स ह्यूमन राइट्स मिशन की उत्तराखंड प्रदेश की अध्यक्षा कनक चन्द ने संस्था का विस्तार करना प्रारम्भ कर दिया है। कनक चंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० कविता रायजादा की संस्तुति लेकर सुश्री नीरज चिलकोटी को उत्तराखंड महिला प्रकोष्ठ की राज्य उपाध्यक्ष और हेमा कवड़वाल को राज्य महासचिव के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया ।
सुश्री चिलकोटी वर्तमान में जिला बाल कल्याण समिति नैनीताल की अध्यक्ष हैं और जिला समाज कल्याण अधिकारी के महत्वपूर्ण पद से सेवानिवृत हुई हैं। वह एक कुशल व अनुभवी महिला हैं जो की ह्यूमन राइट्स के कार्यो को बखूवी जानती हैं।
वहीं हेमा कबड़वाल वर्तमान में न्याय बोर्ड हल्द्वानी नैनीताल की सदस्य हैं, साथ ही सरल संस्था की अध्यक्ष भी है। वह बच्चों, महिलाओं व गांव के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं । हेमा कबड़वाल का अनुभव संस्था ह्यूमन राइट्स को लाभान्वित करेगा जिससे आने वाले पीड़ितो के केसों को सही तरीके से समझा और निपटारा किया जा सकता है ।
दोनों पदाधिकारियों को प्रदेश महिला अध्यक्ष कनक चंद, प्रदेश श्री अध्यक्ष अनीश अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ कविता रायजादा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटिल (बाबा श्री) ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।