हरिद्वार। पुलिस को रविवार के दिन बड़ी हैरानी भरी उपलब्धि हासिल हुई। शनिवार रात मायापुर चौकी पर चेकिंग करते वक्त स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से जब पूछताछ की पुलिस खुद हैरान रह गई। स्मैक संग पकड़ा गया एक आरोपी तो अवर अभियंता निकला। जबकि दो उसके साथी थे।
हरिद्वार कोतवाल के मुताबिक नशे के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है। इसी के तहत मायापुरी चौकी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन लोग पुलिस से बचने की तरकीब तलाशते दिखे। शक होने पर इनकी जांच कर ली। इनके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। यह लोग उत्तरकाशी लेकर जा रहे थे, जहां यह अच्छे दाम पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते थे। पूछताछ में एक ने अपना नाम भूपेंद्र पंवार निवासी लमगांव जिला टिहरी बताया तो दूसरा आरोपी शोभित नेगी निवासी दीड गांव उत्तरकाशी था। भूपेंद्र पंवार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अवर अभियंता के पद पर तैनात है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। साथ ही एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।