न्यूज जंक्शन 24, संभल।
संभल जिले के बहजोई निवासी युवक ने जम्मू कश्मीर के एक बड़े अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसा लिया। युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी व व्हाट्सएप पर चैटिंग कर अफसर को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने शुरु कर दिए। इस पर अलर्ट हुए अफसर ने मुकदमा दर्ज करा दिया। पड़ताल के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने युवक को बहजोई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नोएडा की एक कंपनी में सीए निकला।
संभल में बहजोई कस्बा निवासी दीपांशु ने एक साल पहले लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जम्मू-कश्मीर में जम्मू के न्यू महेंद्रनगर थाना नवाबाद निवासी पुलिस अफसर को हनी ट्रैप में फंसा लिया। युवक ने युवती बनकर अफसर के साथ पहले फेसबुक पर अश्लील चैटिंग की। नजदीकी बढ़ने पर व्हाट्सएप पर यह सिलसिला शुरू हो गया। युवक ने फोन काल पर भी लड़की की आवाज में अफसर से बात की। बाद में उसने अश्लील तस्वीरों और चैटिंग की आड़ में अफसर को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। पहले छोटी रकम जमा कराई और फिर महंगे मोबाइल और मोटी रकम की मांग करने लगा। इस पर अफसर ने नवाबाद थाने में केस दर्ज कराया। इस पर जम्मू पुलिस ने युवक को ट्रेस कर मंगलवार को बहजोई में ब्रहमबाजार मोहल्ले में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।