अहमदाबाद। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदवाज जसप्रीत बुमराह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीसीसीआई भी इसकी पुष्टि कर रही है। शादी की डेट क्या होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं कि गई है। लेकिन बुमराह से जुडे़ एक सूत्र ने बताया कि वह सप्ताहभर के भीतर शादी कर लेंगे। बुमराह की शादी एक स्पोर्ट्स एंकर से हो रही है। यह आयोजन भी गोवा में होने की चर्चा है। सीरीज चल रही है और टीम बायो-बबल में है, इसलिए उनकी शादी में टीम इंडिया के खिलाडि़यों का शामिल होना मुश्किल है। बुमराह अहमदाबाद के निवासी हैं, लेकिन अब उनका परिवार मुंबई में रहता है। सूत्र ने कहा कि कोरोना के कारण ही शादी को मुम्बई से हटाकर गोवा में की जा रही है।
Sorry, there was a YouTube error.