टोल प्लाजा पर अब फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगा है तो यह पड़ेगी मार

168
खबर शेयर करें -

 

नई दिल्ली। अगर आपने अब भी अपनी कार में फास्टैग नहीं लगवाया है तो सावधान हो जाइए। अब आपको यह सुविधा देने के लिए तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। बल्कि फास्टैग नहीं होने पर आपको डबल धनराशि भुगतनी होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने स्थिती साफ कर दी है। 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा।
अधिकांश कार चालकों ने आज भी अपनी कार पर फास्टैग नहीं लगा रखा है। यह स्थिथि तब है जब सरकार ने कई बार इसकी तिथि में बढ़ोतरी की। बाबजूद लोग जागरूक नहीं हैं। ऐसे में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने साफ किया है कि 15 फरवरी से यह हर हाल में अनिवार्य होगा। ऐसे अगर फिर भी कोई वाहन बिना फास्टैग लगाए गुजरा तो निर्धारित धनराशि से दोगुना वसूली की जाएगी। सरकार का तर्क है कि डिजिटल पेमेंट से टोल प्लाजा पर जहां जाम नहीं लगेगा वहीं वहीं लोगों को भी समय की बचत होगी।