न्यूज जंक्शन 24, मेरठ।
मेरठ में पब जी खेल रहे एक बेटे को जब पिता ने खेलने से मना किया तो उसकी जान पर बन आई। बेटे ने खतरनाक कदम उठाते हुए बाप की गर्दन काट दी और फिर बाद में अपनी भी काट डाली। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में इरफान अपने परिवार संग रहते हैं। उनके बेटे को पब जी खेलने की लत है। हर रोज वह ज्यादातर समय इसी पर खर्च करता है। गुरुवार को इरफान ने आमिर से पबजी खेलने से मना किया। नहीं माना तो वह गुस्सा होने लगे। इसी बात पर आमिर रसोई में गया और वहां से चाकू उठाकर ले आया। पिता को ऐसा आभास भी नहीं था, आमिर ने पिता इरफान की गर्दन पर अटैक किया। जिसमें उनकी गर्दन काफी कट गई। पिता की हालत देख फिर उसने अपनी गर्दन पर भी चाकू से कई बार कर डाले। दोनों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग और परिजन तत्काल लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज ले गए। जहां उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाल अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने पबजी बेन कर दिया है, बाबजूद पूर्व से लोड इस एप पर बच्चे अभी खेल रहे हैं।







