न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।
सामान्य महिला तो दूर यहां पुलिस की महिला कर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं। रुद्रपुर में एक महिला पीएसी कर्मी को कुछ लोगों ने घेर कर छेड़खानी की। महिला ने विरोध किया तो युवकों ने जमकर अभद्रता कर दी। शोर मचाने पर भीड़ एकत्र हो गई। जिस पर युवक फरार हो गए। पीएसी की महिला कर्मी ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने सौंपी तहरीर में कहा कि कुछ साल पहले उसके पति का निधन हो चुका है। वह अकेली है। कुछ युवकों से उसका पुराना विवाद चल रहा है। रविवार शाम किसी काम से वह बाजार जा रही थी। रास्ते में दो-तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और छेड़खानी करने लगे। विरोध किया तो युवकों ने उसके बाद जमकर अभद्रता करने लगे। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए।
कोतवाल एनएन पंत ने बताया की शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है। यह जांच रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Subscribe Our Channel











