न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। काठगोदाम थानाक्षेत्र से लापता हुई छात्रा ने घर से भागकर प्रेमी से शादी कर ली है। पुलिस ने छात्रा को प्रेमी के साथ सकुशल बरामद कर लिया है। उसने बताया कि मंगेतर से परेशान होकर उसने ऐसा किया।
बेडीखत्ता दमुवाढूंगा निवासी मोहन चंद्र ने पुलिस को बताया था कि उनकी 32 वर्षीय बहन गदरपुर कालेज से एमएड करती है। 27 को वह कालेज के लिए गई। लेकिन वापस नहीं आई। मोहन ने बहन के अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को उसे सकुशल प्रेमी के साथ बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र से प्यार करती है। लेकिन स्वजन उसकी शादी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी एक युवक से करवाना चाहते थे। मंगेतर उसे काफी परेशान व मारपीट करता था। जिससे तंग आकर वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ उसके घर अल्मोड़ा भाग गई और शादी कर ली। दमुवाढूंगा चौकी इंचार्ज त्रिभुवन जोशी ने बताया कि युवती के कोर्ट में 164 सीआरपीसी में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।



Subscribe Our Channel











