भीषण आग: नीती घाटी के मेहरगांव में 5 घर जलकर हुए राख

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। बुधवार रात चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के सीमांत नीती घाटी स्थित मेहरगांव में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड, पुलिस और आईटीबीपी को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर भेजा।

मेहरगांव, जो चीन के कब्जे वाले तिब्बत बॉर्डर के पास नीती घाटी में मलारी गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है, आग से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। राहत और बचाव टीम जब मलारी के स्थानीय लोगों के साथ गांव पहुंची, तो वहां भीषण आग लगी थी। घरों में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली और 4 से 5 मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

सर्दियों के कारण मेहरगांव में इस समय लोग नहीं रहते। उच्च हिमालय में बसा यह गांव ठंड के छह महीनों के दौरान खाली हो जाता है, क्योंकि जल स्रोत जम जाते हैं और जीवन यापन कठिन हो जाता है। गर्मियों में लोग रिवर्स माइग्रेशन कर अपने गांव लौटते हैं। इसी वजह से देर रात लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।

जोशीमठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 9 बजे मिली। मौके पर फायर सर्विस, पुलिस और आईटीबीपी ने तुरंत पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में घरों में रखा घरेलू सामान, अनाज, कपड़े और जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने और संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।