शॉर्ट सर्किट से भड़की आगः जनरल स्टोर-होटल स्वाहा, दो वाहन भी जले

5
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के केदारनाथ हाईवे से सटे चंद्रापुरी क्षेत्र के गबनीगांव में रविवार देर रात एक जनरल स्टोर एवं होटल में भीषण आग लग गई। यह घटना चंद्रापुरी से लगभग 3–4 किलोमीटर दूर स्थित प्रतिष्ठान में रात करीब 1:30 बजे हुई, जिसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होते ही फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें तत्काल मौके पर रवाना हुईं।

दमकल कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और जनरल स्टोर व होटल पूरी तरह आग की चपेट में आ चुके थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास रिहायशी क्षेत्र होने के कारण स्थिति अत्यंत संवेदनशील बनी हुई थी।

अग्निशमन विभाग ने स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल मोर्चा संभालते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोक लिया। राहत एवं बचाव कार्य में रिन्यू जल ऊर्जा कुंड के कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने निजी वाहनों के माध्यम से लगातार पानी की आपूर्ति कर आग बुझाने में सहयोग किया। काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है, हालांकि जनरल स्टोर, होटल और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान करोड़ों रुपये का हो सकता है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है तथा आग लगने के कारणों की जांच जारी है।