मेरी बामणी गाकर फेमस हुए लोक गायक नवीन सेमवाल का निधन, लंबे समय से टीबी से थे ग्रसित

418
# Folk singer Naveen Semwal
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। मशहूर लोक कलाकार और गायक नवीन सेमवाल (Folk singer Naveen Semwal) का निधन हो गया है। आज सुबह 6:30 बजे देहरादून के हिमालयन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। सेमवाल को टीबी था। ‘मेरी बामणी (Meri Bamani)’ गीत ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई थी।

लोक गायक नवीन सेमवाल (Folk singer Naveen Semwal) मूल रूप से रुद्रप्रयाग के फाटा गांव के रहने वाले थे। हालांकि, इन दिनों वह अपने परिवार के साथ रुद्रप्रयाग के बेलनी गांव में रहते थे। 12 जून को नवीन सेमवाल हिमालयन अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके निधन पर लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। नवीन सेमवाल के निधन को लोक संस्कृति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

नवीन सेमवाल (Folk singer Naveen Semwal) ‘मेरी बामणी (Meri Bamani)’ गीत से काफी मशहूर हुए थे। उनका यह गीत बुजुर्ग से लेकर युवाओं की जुबां पर आए दिन रहता है। इस गीत के बाद से उत्तराखंड में उनकी एक अलग पहचान बन गई थी। इसके अलावा उन्होंने बामणी टू, संजू का बाबा, ओ रे स्वीटी, पांगरी का मेला, गंगाराम, फागुणै फुलार सहित कई गीत गाए और एक्टिंग की। नवीन सेमवाल ने भूत नचै, ऑनलाइन पढ़ै, मंगतु परदेशी, बौण मा चखल पखल, लॉकडाउन मा कारोबार आदि लघु फिल्मों में काम किया। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों का हंसका-खुशी परिवार छोड़ गए हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।