उत्तराखंड में नाबालिग बेटी के यौन शोषण के मामले में पूर्व भाजपा नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने महिला नेता और उसके साथी सुमित पटवाल को जिला कारागार से रानीपुर कोतवाली लाया गया।
दरअसल यह मामला हरिद्वार में कुछ समय पूर्व सामने आया था। मामले में अब एसआईटी की टीम दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी। इसके अलावा मथुरा और आगरा जाकर डिजिटल तथा दस्तावेजी साक्ष्य भी एकत्रित किए जाएंगे।
इस मामले में महिला नेता ने पुलिस रिमांड से पहले अपने पति पर आरोप लगाया है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। साथ ही बताया कि यह विवाद संपत्ति से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में तेजी ला रही है।
Sorry, there was a YouTube error.