लालकुआं कोतवाली में जमीन पर ही बैठ गए पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल, जानिए क्या है मामला

201
खबर शेयर करें -

 

स्वीटी अनेजा, लालकुआं ।

बीती रात कोतवाली पुलिस ने एनएसयूआई अध्यक्ष राजा धामी, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष कमल दानू और पूर्व डायरेक्टर दुग्ध संघ भगवान सिंह धामी को मारपीट और अभद्रता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, चेयरमैन लालचंद सिंह को पता चली तो यह सभी दिग्गज कोतवाली पहुंच गए और तत्काल रिहाई की मांग करने लगे। कुछ देर बाद दुर्गापाल समेत तीनों दिग्गज प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इधर, विरोध बढ़ता देख हल्द्वानी से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है।
कोतवाली पुलिस की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कल देर रात एनएसयूआई बिन्दुखत्ता अध्यक्ष के आवास पर बर्थडे पार्टी चल रही थी, जिसमें विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बल्ली और राजा धामी के पक्ष के लोगों के बीच में आपसी विवाद हो गया। जिसमें विक्रम सिंह उर्फ बल्ली को आंशिक चोट पहुंची जिस पर पीड़ित पक्ष के परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर तत्काल उप निरीक्षक मनोज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने लगे।इस दौरान राजा धामी, भगवान धामी और कमल दानू ने पुलिस से मारपीट और अभद्रता कर दी। लिहाजा उप निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कमल दानू के विरुद्ध पूर्व में गुंडा एक्ट सहित नौ अभियोग पंजीकृत करने व आम छवि आपराधिक प्रवृत्ति होना बताया है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन जारी था।