बिजली चोरी में पकड़े गए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, यह हुई कार्रवाई

171
खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर। सत्ता की हनक कहो या फिर कुछ और…। लेकिन ऊर्जा निगम की चेकिंग में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष की बड़ी फजीहत सामने आई। काशीपुर निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष राम मल्होत्रा चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए, जिन पर विद्युत उपखंड अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी क्रम में विद्युत उप खंड अधिकारी शैलेन्द्र सैनी के नेतृत्व में टीम चेकिंग के लिए निकली। करीब एक दर्जन स्थानों पर चेकिंग के दौरान मामले पकड़े गए और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी दरम्यान काशीपुर में ही रामपुरम एक्सटेंशन में टीम पहुंची तो देखा कि एलटी लाइन से कई केबिल डालकर बिजली चोरी की जा रही है। पूछताछ में राम मल्होत्रा का नाम सामने आया। विद्युत उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सैनी ने नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया। राम मल्होत्रा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं और पार्टी में काफी कद्दावर माने जाते हैं। यह कालोनी भी उन्हीं की है।