बेतालघाट में पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, मचा हड़कंप

1704
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। आंबेडकर जंयती पर गुरुवार को बेतालघाट में आयेाजित कार्यकम में पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला (attacked on Former MLA Sanjeev Arya ) कर दिया गया। गनीमत रही कि संजीव आर्य बाल-बाल बच गए। हालांकि उनके हाथ में हथियार से खरोच आ गई। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया और हथियार छीनकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वहीं, संजीव आर्य ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इन्कार किया है।

गुरुवार दोपहर पूर्व विधायक संजीव आर्य बेतालघाट ब्लाक के मल्लीपाली गांव के जावा तोक एससी आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की ओर से डा. आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मेें पहुंचे थे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे, तभी गांव का ही प्रेमप्रकाश धारदार हथियार लेकर पूर्व विधायक के पास पहुंच गया। उसने हमला (attacked on Former MLA Sanjeev Arya ) किया ही था कि मंच पर मौजूद बेतालघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम बोहरा ने हमलावर को पकड़ लिया, मगर धारदार हथियार का एक कोना संजीव के हाथ में जा लगा। अफरातफरी के बीच आरोपित को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और संजीव आर्य का प्राथमिक उपचार कराया गया।

एसओ सतीश शर्मा के अनुसार, युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही। पूर्व विधायक के पक्ष की ओर से तहरीर भी नहीं दी गई है। वहीं संजीव आर्य ने कहा कि युवक (attacked on Former MLA Sanjeev Arya ) के मानसिक रूप से कमजोर होने का पता लगा है। पूर्व में वह अपने स्वजनों पर भी हमला कर चुका है।

वहीं घटना का पता चलते ही आरोपित की पत्नी भी अपने बच्चे के साथ मौके पर पहुंच गई। वह अपने साथ पति की मेडिकल रिपोर्ट भी लाई थी। उसने रोते हुए पूर्व विधायक से मांफी मांगी और पति को जेल न भेजने की मांग की। पूर्व विधायक (attacked on Former MLA Sanjeev Arya ) ने कहा कि उनके मन में कोई बैर भाव नहीं है और वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।