बरेली कॉलेज के पूर्व शिक्षक प्रदीप जोशी बने यूपीएससी चेयरमैन

259
खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बरेली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। बरेली कॉलेज के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के चेयरमैन बन गए हैं। उनके चेयरमैन बनने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। डॉ. प्रदीप जोशी के भाई दीप जोशी रुहेलखंड विवि के प्रशासनिक अधिकारी हैं। चेयरमैन बनाए जाने पर बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की है।

डॉ. प्रदीप जोशी संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान सदस्य हैं। वे बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभाग में 1979 से 2000 तक बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत रहे। इस दौरान वे कई प्रशासनिक पदों पर भी रहे। इसके बाद प्रोफेसर डायरेक्टर डीन होकर राजकीय रानी दुर्गावती विवि जबलपुर चले गए। इसके पहले, उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। इसके अलावा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे। शैक्षिक योजना और प्रशासन (NIEPA) में बतौर निदेशक काम किया। प्रोफेसर जोशी 28 साल से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में हैं। सारी पढ़ाई लिखाई कानपुर से हुई है। जन्म उनका महाराष्ट्र में हुआ है। उनके चेयरमैन बनने पर उत्तरायणी जनकल्याण समिति ने भी बधाई दी है। प्रोफेसर प्रदीप जोशी विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय समितियों के सदस्य रहे। साथ ही उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों को प्रकाशित और प्रस्तुत किया है।