UP बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अच्छी पहल, बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, किसी समस्या या शंका को दूर करने के लिए यहां करें फोन

897
# # UP Board High school result released
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से शुरू हाे रही है। परीक्षा 12 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने बेहतर पहल की है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर कर उन्हें तनाव से दूर रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर (UP board helpline number) जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर (UP board helpline number) टोल-फ्री है। इस पर काल करने वाले परीक्षार्थी का विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे, जिससे उनकी समस्त शंका व समस्याओं का निराकरण होगा। साथ ही परीक्षा को लेकर व्याप्त भय भी दूर होगा।

इस नंबर पर करें फोन

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार परीक्षार्थी अपने विषय से जुड़ी समस्याओं तथा जिज्ञासाओं का समाधान कराने के लिए टोल फ्री (UP board helpline number) 18001805310 और 18001805312 पर काल कर सकते हैं। विशेषज्ञ उनकी बातें सुनकर उसका निराकरण बताएंगे। ये नंबर (UP board helpline number) 12 घंटे सुबह आठ से रात आठ बजे तक संचालित हैं।

हाईस्कूल में करीब 28 लाख और इंटर में 24 लाख परीक्षार्थी

हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 है, जिसमें 15,53,198 बालक और 12,28,456 बालिकाएं हैैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 परीक्षार्थी हैैं, जिसमें बालकों की संख्या 13,24,200 तथा बालिकाओं की संख्या 10,86,835 है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 08:00 से 11:15 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे निर्धारित है। वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल में कुल 29,96,031 और इंटरमीडिएट में कुल 26,10,247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।