देहरादून। प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की आज हुई कैविनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। संस्कृत के 57 शिक्षकों को सामान्य 155 शिक्षकों के साथ समायोजन की अनुमति दे दी गई। बैठके में यह फैसले लिए गए।
-मंडी परिषद का अध्यक्ष अब एक बार ही नामित किया जा सकेगा।
-मुख्यमंत्री घसियाती कल्याण योजना को मंजूरी दे दी गई।
-वनभूमि पर दी गई लीज के नवीनीकरण औऱ नई लीज की स्वीकृति दी गई है।
-उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार अधीनस्थ सेवा नियमावली 2021 में कोई संशोधन नहीं करते हुए अवधि 10 साल की गई।
-उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन व सुविधा अधिनियम 2020 की धारा 87 में संशोधन को मंजूरी दी गई।
-कोविड-19 के उपचार के लिए डेडीकेटेड 600 बेड के अस्पताल को स्वीकृति, इसमें 50 आईसीयू बेड में सम्मिलित होने के संबंध में निर्णय लिया गया।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel










