उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का खुलने जा रहा पिटारा, 24 हजार पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

659
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इन युवाओं के लिए 15 अगस्त से राज्य सरकार नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा है कि राज्य में 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से आरंभ की जाएंगी। इसके साथ ही लाखों लोगों को स्वरोजगार के जरिए रोजगार से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में कहा कि राज्य में कुल 24000 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से शुरू होगी। इसके अलावा स्वरोजगार को लेकर भी उत्तराखंड सरकार 15 अगस्त से विशेष फोकस करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए, सीडीएस, लोकसेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार की धनराशि दी जाएगी।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।