उत्तराखंड में वन्यजीव मानव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच रविवार को गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले में ग्रामीण पर गुलदार का हमला सामने आया है। इस हमले में घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना निसणी गांव की है। यहां रविवार को सुरेंद्र सिंह अपने मवेशियों को गांव के जंगल में चराने के लिए गए थे। इस दौरान वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने सुरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। सुरेंद्र सिंह के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण द्वारा जब हल्ला किया गया तो गुलदार भाग निकला।
इस दौरान गुलदार ने सुरेंद्र सिंह के शरीर व हाथों पर नाखूनों से गहरे जख्म कर दिए। ग्रामीणों की मदद से घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए लाया गया है। यहां डॉक्टरों द्वारा सुरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











