दादी के सामने मासूम को उठा ले गया गुलदार, अस्पताल पहुंचाते ही हो गया यह

209
खबर शेयर करें -

 

पौड़ी गढ़वाल : पहाड़ पर वन्यजीवों का आतंक थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को दुगड्डा नगर पालिका से सटे एक ग्राम गोदी बड़ी में अपनी दादी के साथ जा रहे एक मासूम बच्ची को गुलदार उठा ले गया, जब हंगामा काटा तो थोड़ी दूर पर छोड़ कर भाग गया। घायल बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
ग्राम गोदी बड़ी निवासी चंद्रमोहन डबराल कि साढे 3 वर्षीय पुत्री माही शाम को करीब 7:30 बजे दादी के साथ खेत से घर की ओर आ रही थी। दादी पीछे पीछे चल रही थी और माही अन्य बच्चों के साथ आगे चल रही थी। इसी दौरान पगडंडियों के किनारे बनी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने माही पर हमला बोल दिया। वह उसे उठाकर घसीटते हुए झाड़ियों की ओर घसीटता ले गया। इस पर बच्चे दादी समेत ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद खोजबीन करने पर गुलदार माही को जंगल में छोड़ भाग गया। जब तक सभी लोग मासूम माही को झाड़ियों से निकालकर उसके घर पहुंचे और फिर अस्पताल ले जाने लगे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया, चिकित्सक ने माही को मृत घोषित कर दिया।चिकित्सक के अनुसार माही के चेहरे और गर्दन पर गुलदार के दांतो की गहरे घाव हो गए थे। इधर, लैंसडाउन प्रभाग की रेंजर किशोर नौटियाल ने बताया कि वन विभाग की टीम को गुलदार की खोज करने के लिए लगा दिया गया है। साथ ही मृतक मासूम के परिजनों को विवाह की नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।