उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जयहरीखाल विकासखंड के बरस्वार गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में घात लगाए बैठे गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची याशिका को अपना शिकार बना लिया। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला।
जानकारी के अनुसार, बरस्वार गांव निवासी और पूर्व बीडीसी सदस्य बीरेंद्र सिंह की पोती याशिका अपनी मां के साथ आंगन में खेल रही थी। तभी गुलदार ने अचानक झपट्टा मारा और बच्ची को अपने पंजों में दबाकर झाड़ियों की ओर ले गया। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि मां कुछ कर नहीं पाईं।
मां की चीख-पुकार पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची की खोज शुरू की। करीब एक घंटे की तलाश के बाद बच्ची को झाड़ियों में लहूलुहान अवस्था में पाया गया। परिजन उसे तुरंत लैंसडाउन अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। लैंसडाउन रेंजर राकेश चंद्रा ने बताया कि क्षेत्र में टीम भेजी गई है और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गश्त बढ़ाई जा रही है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि क्षेत्र में नियमित गश्त हो, पिंजरे लगाए जाएँ और अगर गुलदार आदमखोर साबित होता है तो उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।



Subscribe Our Channel










