दो लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला गुलदार बना शूटर की पहली गोली का निशाना। जानिए यहां मचा रखा था आतंक

242
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़।

पिथौरागढ़ में दो लोगों की जान ले चुका गुलदार आखिरकार शिकारी की गोली का निशाना बन ही गया। मेरठ से बुलाए गए शिकारी ने एक ही गोली में उसको मौत की नींद सुला दिया। पिथौरागढ़ के 2 गांव में इस गुलदार ने आतंक मचा रखा था। लोग रात को सो नहीं पा रहे थे और दिन में खेतों पर नहीं जा पा रहे थे इसको लेकर वन विभाग ने आदमखोर घोषित करते हुए मारने के आदेश जारी कर दिए थे।
पिथौरागढ़ जिले के कना और चंडाक गांव में गुलदार में आतंक मचा रखा था। पिछले दिनों घर के बाहर खेल रही एक मासूम को गुलदार उठा ले गया। वह तीन अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, लेकिन बाकी बच्चे तो सुरक्षित रहे। एक लड़की को उठाकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की मगर वह नहीं मिला, अगले दिन झाड़ियों में मासूम का शव मिला तो सनसनी फैल गई। इसी तरह एक और व्यक्ति को इस गुलदार ने शिकार बनाया था। आसपास के क्षेत्रों में दहशत इस कदर फैल गई कि लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए मेरठ से वाइल्ड लाइफ शूटर सैयद अली विन हादी को बुलाया। शूटर हादी ने गुलदार की लोकेशन सुकौली गांव के आसपास पाई और वह घात लगाकर बैठ गए। आज सुबह करीब 5:00 बजे जैसे ही गुलदार दिखाई दिया कि एक ही गोली में शूटर ने उसको धराशाई कर दिया। लंबे समय से दहशत का पर्याय बने इस गुलदार के ढेर हो जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मारा गया गुलदार करीब 11 साल का है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]