हरिद्वार। महाकुंभ में देश-दुनिया से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। 12 अप्रैल काे होने वाले शाही स्नान को लेकर कई वीआईपी और वीवीआईपी भी यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच खबर है कि नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह भी महाकुंभ में शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें : Haridwar Mahakumbh में आ रहे हैं, तो ट्रैफिक प्लान पर डाल लें नजर, यहां है पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : Haridwar Mahakumbh : अर्धकुंभ में बिछड़ा, महाकुंभ में मिला परिवार, पढ़ें कृष्णा देवी की रोचक कहानी
वह यहां रविवार सुबह नौ बजे पहुंचे, जिसके बाद वे दक्षिण काली मंदिर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के साथ पूजा-अर्चना करने गए। 12 अप्रैल को निरंजनी अखाड़े की ओर से किए जाने वाले शाही स्नान में राजा ज्ञानेंद्र, कैलाशानंद गिरी के साथ रथ पर बैठकर हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड जाएंगे। जहां वे गंगा में शाही स्नान करेंगे।


Subscribe Our Channel











