Haldwani health camp : भारत विकास परिषद की जारी है स्वस्थ समाज का अभियान, 310 लोगो को दी कोविडशील्ड वेक्सीन

210
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : शनिवार को गौशाला हल्दुचोड़ मे भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम का निःशुल्क कोविड वेक्सीन शिविर लगाया गया। जिसमें 310 लोगो ने कोविडशील्ड की प्रथम एवं दूसरी डोज ली।

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, आश्रम व्यवस्थापक रामेश्वर दास ने दीप प्रज्वलन एवं बन्देमातरम गायन के पश्चात् हुआ। वेक्सीन लगाने के प्रति स्थानीय लोगो मे अत्यधिक जागरूकता देखि गई।

शिविर मे प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, उप सचिव राजीव रावत, स्वास्थ्य विभाग से राघवेंद्र सिंह रावत, गिरीश, आयशा, ग्राम प्रधान बी डी खोलिया, गौरव खोलिया, देव सिंह भण्डारी, गुलशन पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय, आश्रम से रामेश्वर दास, गोपीनाथ, नारद मुनि आदि ने शिविर मे सहयोग किया.
अंत मे परिषद कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट ने आश्रम परिवार का विशेष आभार प्रकट किया।