हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्टैंडर्ड स्वीट हाउस में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में किच्छा से फ्रिज ठीक करने आए एक मैकेनिक की सिलेंडर गिरने से मौत हो गई। मिस्त्री विक्की के सिर पर अचानक सिलेंडर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। विक्की की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन किच्छा से हल्द्वानी पहुंचे और दुकान के मालिक पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। परिवार का कहना है कि दुकान मालिक की अनदेखी के कारण यह दुखद घटना हुई है, और उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है।
एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











