हल्द्वानी : भारत विकास परिषद का वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। लोगों को स्वस्थ रखने के लिए चल रहे परिषद के इस अभियान के क्रम में बुधवार को जेडीएम पब्लिक स्कूल दमुआढूंगा मे भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम का निःशुल्क कोविड वेक्सीन शिविर लगाया गया। जिसमे 360 लोगो ने कोविडशील्ड की प्रथम एवं दूसरी डोस ली।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, उप सचिव राजीव रावत ने दीप प्रज्वलन एवं बन्देमातरम गायन के पश्चात् हुआ। वेक्सीन लगाने के प्रति स्थानीय लोगो मे अत्यधिक जागरूकता देखि गई। शिविर मे प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर ने कहा कि परिषद का उद्देश्य समाज को स्वस्थ रखना है।
शिविर में परिषद के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उप सचिव राजीव रावत, विपिन ballytiya सूरज, जया बृजवाल तिवारी, पनराम, आनन्द मेऱ, पवन भण्डारी, मो आरिफ, कैलाश पाण्डेय आदि ने शिविर मे सहयोग किया.
अंत मे परिषद कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट ने विद्यालय प्रबंधन एवं कर्मचारियों का विशेष आभार प्रकट किया।