हल्द्वानीः पैरा कमांडो की सड़क हादसे में मौत, छुट्टी पर आए थे घर

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पैरा कमांडो कीदर्दनाक मौत हो गई। दीपक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर बाइक से घर लौट रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दीपक जोशी  (27)  ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर खुशी पार्क, जयनगर के रहने वाले थे और वर्तमान में चेन्नई में भारतीय सेना में बतौर पैरा कमांडो तैनात थे। परिवार के अनुसार, दीपक इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। एक जुलाई को वे अल्मोड़ा अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने गए थे। लौटते समय वह और उनका दोस्त अलग-अलग बाइकों पर सवार थे।

पुलिस के अनुसार, अमृतपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने दीपक की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी जान नहीं बच सकी।

दीपक अपने दो भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और परिवार का सहारा थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। काठगोदाम पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।