हल्द्वानी- एसएसपी ने की विवेचकों की कार्यशैली की समीक्षा, दी ये हिदायत

65
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी बहुउद्देशीय भवन के सभागार में थाना मुखानी के विवेचकों की कार्यशैली की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं पर फटकार लगाई और विवेचकों को मामले शीघ्र और प्रभावी ढंग से निपटाने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने विवेचकों को आदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें, साथ ही सही और त्वरित निष्पक्षता के साथ काम करें। इस आदेश कक्ष का मुख्य उद्देश्य थाना मुखानी में विवेचनाओं की गति को तेज करना और न्यायिक प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार लाना था।

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

– सभी विवेचकों को प्राप्त विवेचनाओं से जुड़े लीगल पहलुओं और विवेचना की अद्यावधिक स्थिति को जानने की आवश्यकता है।

– पंजीकृत मामलों में निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित की जाए।

– वांछित अभियुक्तों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्यवाही की जाए।

– विवेचना की गुणवत्ता पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

– धोखाधड़ी वाले मामलों में कोई भी ढिलाई न बरतें।

– विवेचकों द्वारा विवेचना में लिखी गई केस डायरी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाए।

– लंबित विवेचनाओं को निर्धारित समय के अनुसार निपटाया जाए, अन्यथा संबंधित विवेचक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

– सड़क दुर्घटनाओं में घटनास्थल की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की जाए ताकि विवेचनात्मक कार्यवाही प्रभावी हो।

– आईटी एक्ट से संबंधित मामलों में डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित कर विवेचना का सफल निस्तारण किया जाए।

इस आदेश कक्ष में  प्रकाश चंद (एसपी सिटी हल्द्वानी), नितिन लोहनी (सीओ हल्द्वानी), उमेश कुमार मलिक (प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी), डी.आर. वर्मा (प्रभारी निरीक्षक भवाली), और पंकज जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी) सहित थाना मुखानी के विवेचक उपस्थित रहे।