हल्द्वानी : युवक के ऊपर से उतर गई ट्रेन, फिर भी नहीं हुआ बाल बांका

430
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। किसी ने सही कहा है, जिसको राखे साइयां, मार सके न कोई…। यह कहावत मंगलवार की देर रात लालकुआं-हल्द्वानी के बीच घटित एक हादसे में साबित हो गई। जब एक ट्रेन के नीचे युवक आ गया और पूरी ट्रेन ऊपर से उतर गई। लेकिन वह मामूली रूप से घायल हो गया पर जान बच गई।
मामला मंगलवार रात 10.30 बजे के करीब का है। लालकुआं से काठगोदाम के लिए ट्रेन आ रही थी। गोरा पड़ाव रेलवे क्रासिंग पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। कुछ लोगों ने जब यह देखा तो चीख-पुकार मच गई। तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार को दी गई। रणदीप कुमार मय स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुंच गए। लेकिन युवक के सकुशल बच जाने से सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि युवक घायल हो गया है, जिसे रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने 108 के जरिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया है। युवक का नाम रिंकू पुत्र शोभाराम सितारगंज निवासी है। वह इस वक्त गोरा पड़ाव में रह रहा है।