हल्द्वानी : खेत मे मृत मिलीं कक्षा नौ की दो छात्राएं, पढ़िये सनसनीखेज घटना

242
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। जिले के पहाड़ पानी में दो नाबालिग लड़कियों के शव खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों चचेरी बहनें हैं। वह स्कूल के लिए निकली थीं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का परिजन और पुलिस इंतज़ार कर रही है।
फाड़पानी के राजकीय इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ने वाली 15 और 16 वर्षीय छात्राएं घर से पड़ने के लिए गई थीं। कुछ देर बाद ही हल्ला कट गया कि खेत मे दो शव पड़े हुए हैं। जिसने भी सुना खेत की ओर दौड़ पड़ा। लड़कियों के परिजन पहुंचे तो वह इस हालत में देख अवाक रह गए। आशंका है कि दोनों ने जहर खाया है। दोनों चचेरी बहनें हैं।
खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई मामले की सूचना पुलिस वालों को भी दी गई। दोनों को तत्काल हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों का पोस्टमार्टम किया गया है परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं