हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर बीती शाम एक युवक को गोली मारने के मुख्य अभियुक्त को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को फतेहपुर के बसानी गांव से पकड़ा गया है। उसने चुनावी रंजिश के कारण इस गोलीकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
घटना में घायल हनी प्रजापति को सुमित नामक युवक ने सिर में गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायल को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस दौरान अस्पताल में घायल युवक के परिजन और समर्थक इकट्ठा हो गए थे, और कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच, दूसरे पक्ष के दो युवक अस्पताल के बाहर पहुंचे, जिनका गुस्साई भीड़ ने पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। इससे अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने आरोपी युवक को बसानी गांव से गिरफ्तार किया, जब वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि राजनीतिक रंजिश के चलते उसने यह हमला किया। आरोपी का कहना था कि उसकी पत्नी पिछले चुनाव में हारने के कारण उसने यह घिनौना कदम उठाया।
गिरफ्तार आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली, निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी, एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट जैसे 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने समय-समय पर उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी। गिरफ्तार होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।



Subscribe Our Channel











