उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शासन ने एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट अज्ब प्रसाद बाजपेयी का तबादला कर दिया है। उन्हें अब किच्छा स्थित शुगर मिल में प्रधान प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया है।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री बाजपेयी को तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि वे कार्यभार ग्रहण करने की सूचना यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराएं।
इस तबादले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है। श्री बाजपेयी को हल्द्वानी में उनकी सक्रिय भूमिका और प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाना जाता रहा है। अब वे औद्योगिक प्रबंधन की नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











